रांची एसएसपी की स्पेशल टीम ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. इस मौके पर टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए TPC के कुख्यात एरिया कमांडर राहुल गंझू उर्फ खलील सहित आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से इंसास सहित कई हथियार बरामद किए है.बरामद किए गए हथियारों में एक इंसास राइफल, एक देसी राइफल, एक पिस्टल और दर्जनों कारतूस और गिरफ्तार उग्रवादियों में राहुल गंझू उर्फ खलील, टीबु गंझू, अर्जुन कुमार, सैफ अली मोहम्मद, शजीबुल अंसारी, अनीस अंसारी, अकबर अंसारी और छोटू पाहन शामिल हैं.
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*