बरकट्ठा: शिलाडीह पंचायत के उ0 मध्य विद्यालय शिलाडीह के प्रांगण में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित की गई ।कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह,बीडीओ कृति बाला लकड़ा,झामुमो केंद्रीय सदस्य बासुदेव मंडल,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष कुद्दुश अंसारी,सांसद प्रतिनिधि केदार साव,पंचायत समिति सदस्य लोकनाथ राणा,सीओ श्रीकांतलाल मांझी समेत अन्य अतिथियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर महिलाओं में संशय का भाव देखा गया।दूर दराज गांव से कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने कहा,आवेदन तो जमा लिया गया लेकिन प्राप्ति नही मिला।काम का निष्पादन कब होगा इस पर संतोषजनक उतर नही मिलने से महिलाएं नाराज दिखी।शिविर में सबसे अधिक पीएम आवास व वृद्धा पेंशन को लेकर आवेदन जमा किये गए।शिविर में बीडीओ काफी सक्रिय दिखी वे प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण करते नज़र आई।शिविर में भूराजस्व,खाद्यआपूर्ति,स्वास्थ्य,शिक्षा,पशुधन,राशन कार्ड,पीएम आवास योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना समेत रोजगार सृजन को लेकर स्टॉल लगाये गऐ ।ग्रामीणों के अनुसार शिविर में लगे विभिन्न स्टाल कार्य निष्पादन की गति धीमी नज़र आई।वहीं इस कार्यक्रम में लोगो ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण का लाभ उठाया ।स्कूल का प्रांगण में भीड़ मेले के रूप में तब्दील था।मौके पर बीईईओ अशोक कुमार पॉल,पंचायत सचिव परमेश्वर नायक,सुनील कुमार पांडेय,निजाम अंसारी,समीम अंसारी,प्रदीप पांडेय,जागेश्वर यादव,खिरो महतो,नंदलाल महतो,किशुन नायक,राजू पंडित, चंद्रशेखर सिंह,रविंद्र पांडेय,अंचल व प्रखण्ड कर्मी,स्वास्थ्यकर्मी,आंगनबाड़ी सेविका,सहिया दीदी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

