कई आवासों का मिस्त्री के द्वारा खोल लिया गया सेंटरिंग
भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:(चतरा)प्रखंड ग्रामीणों की छत कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास में भुगतान नहीं होने के कारण कई आवास अधूरे पढ़े हुए हैं।यह मामला बारियातु पंचायत के मसूरिया गांव निवासी भीखन यादव को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति हुई थी।प्रथम किस्त ₹40000 दिया गया।उन्होंने आवास का कार्य छत लेवल तक कर दिया।और उन्हें आश्वासन दिया गया कि ढलाई के लिए सेटिंग करो जल्द छत ढलाई का पैसा दिया जाएगा। लगभग 20 दिनों तक सेटरिंग किए हुए रह गया।परंतु पैसा भुगतान नहीं हो पाया।अंत में मिस्त्री के द्वारा आवास छत की ढलाई नहीं हो पाई।और मिस्त्री सेटिंग खोल कर ले गया।प्रखंड में ऐसे कई मामले हैं जो भुगतान के बिना आवास अधूरे पड़े हुए हैं।जिससे लाभूक काफी परेशान है।उन्होंने पीएम आवास की भुगतान को लेकर उपायुक्त से और प्रखंड प्रशासन से गुहार लगाई है। ताकि उन्हें जल्द से जल्द छत ढलाई के लिए पैसा मिल सके और उन्हें छत का लाभ हो सके।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।