लोयाबाद:बाँसजोड़ा पंचायत भवन में रविवार को बीसीसीएल से प्रभावित रैयतों की एक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता छोटन नापित, व सांचलन ध्रुप महतो,तथा धन्यवाद ज्ञापन कोकिल महतो ने किया।बैठक में लोयाबाद,एकडा,कनकनी,सेन्द्रा,तेतुलमुडी,बाँसजोड़ा, निचितपुर,गड़ेरिया, बौआ,आदि मौजा के विस्थापित ग्रमीणों उपस्थित थे।जहां बीसीसीएल के दबंगता तथा ज़बरन बर्वाद भुमि का रक्षा करने की विशेष चर्चा कर विचार विमर्श किया गया।वही बीसीसीएल द्वारा दिन-प्रतिदिन रैयत के प्रति उदासीनता दोहरी नीति के विरुद्ध रैयतों ने एकजुट होकर अपना एकता का परिचय दिया।बैठक में सर्वसहमति से रैयतो ने दो जानवरी को कनकनी में बैठक करने का निर्णय लिया। बैठक में सदानंद महतो उर्फ मंटू महतो,महादेव महतो,शंकर तुरी,रमाशंकर महतो,गीता सिंह,मनोज निषाद, बिनोद पासवान,राजू रावानी,पुनीत सिंह, सुभाष महतो,सहित अन्य रैयत मौजूद थे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज