बाघमारा विधानसभा नियमित कार्यक्रम के दौरान श्री रतिलाल टुडू अध्यक्ष बाघमारा प्रखण्ड समिति झा0 मु0 मो0 के द्वारा लोयाबाद कनकनी मुखर्जी धौड़ा 3 नम्बर क्लॉनी जय भीम क्लब में उपस्थित हुए जहां उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को श्री रतिलाल टुडू जी के समक्ष रखा।समस्याओं के निष्पादन और राज्य के यूवा मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमन्त सोरेन जी के द्वारा राज्य की विकास के लिए निरंतर प्रयास पर प्रकाश डालते हुए श्री रतिलाल टुडू जी ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के बाद वैश्विक महामारी सम्पूर्ण राज्य के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोहराम मचा रखा है परन्तु राज्य के मुखिया का कुशल नेतृत्व से आज राज्य में महामारी के आतंक को बिल्कुल नियंत्रण में रखा है जिसका कृतिमान पुरा देश मान रहा है परन्तु खतरा अभी टला नहीं है।
पिछले दो सालों में राज्य की अधिकांश समस्याओं का समाधान निकला है, रैयत विस्थापित खुल कर अपना हक अधिकार के लिए सामने आ रहा जो पिछले सरकार में आतंकित, डर और भय के साये में था। तीसरे साल में बेमिसाल, चौथे में खुशहाल और पाँचवे साल में समृद्ध झारखण्ड का निर्माण होकर रहेगा।हेमन्त सरकार केवल शासन करने के लिए सत्ता में नहीं आई है बल्कि संघर्ष से जो राज्य बना उसी झारखंडियत को बचाने के लिए आई है, वैश्विक महामारी में झारखंडियों की जो सरकार से अपेक्षा थी सरकार मदद के रूप में पहुंचाने का काम किया है।राज्य के यूवा मुखिया के द्वारा रॉयल्टी स्वरूप GST, DMFT एवं अन्य बकाया को केन्द्र सरकार के पास राज्य विकास के लिए कई बार रखा परंतु उनके दर्जनों राज्य के सांसद और विधायक को झारखण्ड राज्य विकास से कोई मतलब नहीं है अन्यथा वे लोग भी केन्द्र सरकार का ध्यान इस ओर जरूर आकर्षित करने का काम करते।वैश्विक महामारी से लड़ते हुए हेमन्त सरकार विगत 6 माह में लगभग 30,000 करोड़ परिसंपत्तियों का राज्य वाशिंदों को वितरण किया, सीएम दीदी किचन योजना की शुरुआत की, पारा शिक्षकों को स्थायी समाधान का मार्ग प्रशस्त किया, सरकारी टेंडरों में 10% यानी 25 करोड़ तक ST/SC, OBC आरक्षण लागू किया।स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के बाबत 75% आरक्षण कानून बहुत जल्द मुहर लगकर आपके पास आने वाली है जिसका लाभ सिधे स्थानीय को मिलेगा आपलोग संगठित होकर एक रहिए तथा भेड़िया को पहचानने में कोई भुलचुक नहीं किजिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप बद्री विशाल हजारी, कुलेश्वर भुईंयाँ, धर्मेन्द्र भुईंयाँ, गंगा पासवान, कमलेश चौधरी, अर्जुन भुईंयाँ, विजय भुईंयाँ, प्रदीप भुईंयाँ, मुकेश भुईंयाँ, सकेन्द्र भुईंयाँ, अभिषेक भुईंयाँ, जितेन्द्र भुईंयाँ, पप्पु भुईंयाँ, कन्हैया भुईंयाँ, अनिल ऊराँव, विद्याधर मुर्मू, अभिषेक चौहान, रोक्की चौरसिया, अजय बाऊरी, विकाश तिवारी, सुखदेव रवानी, कृष्णा चौहान आदि उपस्थित रहें।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।