निचितपुर/धनबाद:- मोहलीडीह के पूर्व पंचायत समिति सदस्य इसराफिल उर्फ लाला अब कांग्रेस का दामन थामेंगे!
लाला अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ सोमवार को रांची कांग्रेस झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव औऱ आलमगीर आलम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
कोयलांचल के लिए दहशत का अभिप्राय बना गैंगस्टर अमन सिंह द्वारा मोहलीडीह पँचायत समिति सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला को मिली धमकी के बाद उनका पूरा परिवार डरा सहमा है।धमकी मिलने के लेकर आज मो इसराफिल ने अमन गैंग्स के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि मैं झारखंड की मिट्टी का बेटा हूँ और जेल में बैठे किसी व्यक्ति के धमकी से नही डरूंगा।रंगदारी और वसूली करने वालों को समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे।
इसराफिल अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ आज राँची जा रहे हैं और वहां पार्टी के प्रदेश कप्तान के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।इस दौरान मो इसराफिल काफी जोश में दिखे।
बताते चलें कि कल देर शाम पपार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी मो इसराफिल के घर मुलाकात के लिए आये थे।उन्होंने ने आश्वस्त किया था कि इस धमकी से डरना नहीं है,प्रदेश की सरकार उनके साथ है।शायद यह भी के कारण है कि कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने में उनका विश्वास जगा है।बताते चले कि इसराफिल का कांग्रेस में जाने को लेकर भी चर्चा है कि कभी भाजपा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के वों नजदीकी रहे हैं!सरकार बदलने व धमकी दिए जाने के बाद अब कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे!
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे