कान्यकुब्ज ब्राह्मण संघ नावाडीह चंद्रपुरा एवं डुमरी प्रखंड के सभी पदाधिकारी गण एवं विप्र बंधुओं ने मिलकर आज दिनांक 29/12/2021 दिन बुधवार को नावाडीह स्टेडियम से अभद्रवादी दुष्ट जीतन राम मांझी के अभद्र बयान का विरोध प्रदर्शन करते हुए विनोद बिहारी चौक नावाडीह में उस दुष्ट का पुतला दहन हमारे कान्यकुब्ज ब्राह्मण संघ झारखंड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष- श्री अमरेश गनक ने किया इस मौके पर झारखंड के कई इलाकों से सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित हुए एवं एकता का परचम लहराते हुए दुष्ट जीतन राम मांझी का विरोध प्रदर्शन किया कान्यकुब्ज ब्राम्हण संघ झारखंड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष-अमरेश गनक, तीनों प्रखंड के अध्यक्ष-श्री विजय पांडे, चौधरी-श्री घनश्याम पांडे, सचिव- श्री विशेश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष-श्री प्रदीप कुमार पांडे, संयोजक-श्री अशोक पांडे, प्रखंड प्रभारी-श्री सत्येंद्र पांडे, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश पांडे, उप सचिव श्री अवधेश पांडे, संगठन मंत्री फलेंद्र पांडे, सुखदेव पांडे, विनोद पांडे, मीडिया प्रभारी सूरजकांत पांडे एवं जितेंद्र दुबे, धनेश्वर तिवारी, कृष्णदेव पांडे, जसवंत पांडे, विनोद पांडे, रामखेलावन पांडे, सुखदेव पांडे, गोविंद पांडे, जुगल पांडे लोकेश पांडे सुदीप पांडे पिंटू पांडे, खगेश्वर पांडे, शिवनंदन पांडे, राजकुमार पांडे, पंचानन पांडे, शशिकांत पांडे, सुनील पांडे, प्रेम प्रकाश पांडे, सूरज कुमार पांडे, मोंटी पांडे, बिरंचिनारायण पांडे, उज्जवल प्रकाश पांडे रोहित पांडे घनश्याम पांडे कैलाश पांडे केसु पांडे विजय पांडे एवं सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित हुए l
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया