हजारीबाग नगर आयुक्त गरिमा सिंह ने नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरक्षण किया।उन्होंने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तृतीय के अन्तर्गत कोलघट्टी में बन रहे फ्लैट ,अमृत योजना द्वारा बनाये जा रहे सेप्टेज तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का स्थल निरक्षण ,सरकारी बस स्टैंड में के निकट बन रहे 48 दुकानो के कार्यप्रगति एवं पोस्ट ऑफिस चौक के निकट बन रहे आर सी सी ड्रेन तथा वार्ड 34 में बन रहे नाली तथा सड़क का निरक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने वार्ड 3 में बन रहे वार्ड विकास केंद्र का निरक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।निरक्षण के दौरान कनीय अभियंता संजय सिंह उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।