शनिवार, 10 जुलाई 2021 को सदर अस्पताल व रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए डीआरसीएचओ सह नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देश पर 10 जुलाई 2021 को सदर अस्पताल धनबाद तथा रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लाभुकों का टीकाकरण होना है। दोनों सेंटर पर कोवैक्सीन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग शुरू हो जाएगी।
सदर अस्पताल धनबाद में 400 तथा रेड क्रॉस सोसाइटी में 300 लोगों को टीका दिया जाएगा।
दोनों सेंटर पर वैक्सीनेशन की बुकिंग केवल ऑनलाइन होगी। ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

