हजारीबाग प्रखंड क्षेत्र के बेलकप्पी पंचायत अंतर्गत बंडासिगा स्थित कालीमंडप के प्रांगण में सफाई अभियान व पौधारोपण बेलकप्पी प्रधान के नेतृत्व में किया गया। सफाई अभियान व पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण युवाओं ने सहयोग किया। पंचायत प्रधान ने कहा कि हमारे जीवन में सफाई का अत्यधिक महत्व है। सभी को आसपास व स्वयं की सफाई पर ध्यान देना चाहिए ।कोरोना काल में सफाई का हम सब को विशेष ध्यान रखना है। कालीमंडा प्रांगण की सफाई के बाद चौबीस फलदार व औषधीय पौधों का पौधारोपण पंचायत प्रधान गुड्डी देवी के द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन राणा ने कहा की हम सबको जितना अधिक हो सके पौधारोपण कर उसकी देखभाल करनी चाहिए ।क्योंकि “एक वृक्ष सौ पुत्र समान” माना गया हैं। मौके पर प्रधान गुड्डी देवी, पंचायत प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन राणा ,डब्लू पासवान, रोहित राणा,अभिषेक राणा, लालू यादव, पवन कुमार,नीरज पाण्डेय समेय कई लोगों की उपस्थिति में सफाई अभियान व पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।