भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा) प्रखण्ड में12जुलाई सोमवार को आजसू छात्र संघ का महत्वपूर्ण बैठक बटेश्वर शिव मंदिर में प्रखंड संगठन सचिव यदुनंदन पांडेय की अध्यक्षता में किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से छात्र संघ के चतरा जिला प्रभारी अरविंद महतो,जिला सह प्रभारी सूरज कुशवाहा,पार्टी के जिला सचिव वैद्यनाथ कुमार दांगी,ओबीसी जिला अध्यक्ष दिलीप योगी,प्रखंड अध्यक्ष बहादुर दांगी, बिनोवा भावे विश्वविद्यालय सचिव प्रिंस कुशवाहा, प्रखंड कोषाध्यक्ष विनोद ठाकुर,मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक में पूर्व कमिटी को भंग करते हुए।नई कमिटी का गठन किया गया।और नए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पदभार दिया गया।जिसमें प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण दांगी,प्रखंड महासचिव उपेंद्र दांगी, सचिव लालूकुमार भुईया, उपाध्यक्ष विकाश दांगी को बनाया गया।जो छात्र हित के विषय पर आवाज उठाएंगे एवं इनके आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी एवं इन पदाधिकारियों को दस दिनों के अंदर नए कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया।इस कार्यक्रम में शामिल वरीय पदाधिकारी शंभू राणा ज्ञानी दांगी,चितु महतो,अनिल पटेल नीतेश निराला व अन्य शामिल थे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज