बरकट्ठा:- प्रखंड में जितिया पर्व पर लगने वाले झूमर कार्यक्रम पर चक्रवाती तूफान गुलाब का जबरदस्त असर रहा। बुधवार के दिन से गुरुवार शाम तक लगातार हो रही बारिश के कारण जितिया पर्व पर गांव टोले में आयोजित होने वाले लोक नृत्य और गीत कार्यक्रम नहीं हो पाया।लोंगो ने इसके लिए कई दिनों पूर्व से तैयारी की थी। झूमर को झंकृत करने वाले बाजा मांदर में पैसे खर्च कर लोंगो ने पर्व मनाने का प्रयास किया लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण न झूमर के गीत और मांदर की थाप पर नृत्य नहीं होने का मलाल लोंगो में देखा गया। जीवितपुत्रिका व्रत लोक भाषा मे जितिया पर अपने पुत्र की आयु की लंबी कामना और सुख समृद्धि के लिए होती है। इसी के उपलक्ष्य में झूमर का आयोजन कर खुशियां मनाते हुए झुमटा गीत गाकर पुत्र के लिए देवता से मंगलकामना करते हैं।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।