जमुई: बिहार पंचायत चुनाव की तिथि वार घोषणा जारी एक क्लिक कर जानें पूरी रिपोर्ट

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद बिहार के सभी प्रखंडों और पंचायतों का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, द्वितीय चरण में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चौथे चरण में 10 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे. वहीं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड, सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंड, आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड, 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11वें चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे ।
बिहार के बाढ़ के कारण प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में चुनाव नहीं कराई जाएगी जिसमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल हैं ।
पहले चरण में बिहार के कैमूर जिले के कुदरा, रोहतास जिले के दावत , संझौली गया के बेलागंज, खिजरसाराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशी -सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा, बांका के धोरैया में मतदान करवाया जाएगा ।
दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में प्रखण्डो की संख्या 48 है जिसमें बक्सर – राजपुर, भोजपुर – पिरो. कैमूर – दुर्गावती, रोहतास -रोहतास, नौहट्टा, पटना – पालीगंज, नालंदा – थरथरी, गिरियक, गया – टिकारी, गुरारू. नवादा – कौआकोल, औरनागबाद – नवीनगर, जहानाबाद – घोसी, अरवल – अरवल, सारण – मांझी. सिवान – सिवान सदर, गोपालगंज – विजयीपुर, वैशाली – हाजीपुर, मुजफ्फरपुर – मड़वन, सरैया, पूर्वी चम्पारण – मधुवन, फेनहारा,तेतरिया, पश्चमी चम्पारण – चनपटिया, सीतामढ़ी – चोरौत, नानपुर, दरभंगा – बेनिपुर, अलीनगर,
मधुबनी – पंडौल, रहिका, समस्तीपुर – ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल – प्रतापगंज, सहरसा – कहरा, मधेपुरा – मधेपुरा, पूर्णियां – बनमनखी, कटिहार – कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज,डंडखोरा, अररिया – भरगामा
बेगूसराय – भगवानपुर, खगड़िया। – परवत्ता, मुंगेर – टेटियाबम्बर, जमुई, अलीगंज, भागलपुर – जगदीशपुर, बांका – बांका में चुनाव होंगे।
तीसरे चरण में चुनावी जिला 35 प्रखण्ड – 50. बक्सर – डुमरांव, भोजपुर – जगदीशपुर, कैमूर – चैनपुर
रोहतास – काराकाट, पटना – नौबतपुर, बिक्रम, नालंदा – सिलाव, नगरनौसा, गया – मोहड़ा, अतरी, नीमचक बथानी, नवादा – रजौली औरंगबाद – बारुण, जहानाबाद – रतनी फरीदपुर, अरवल – कुर्था सारण , गड़खा, सिवान – हुसैनगंज, हसनपुरा, गोपालगंज – भोरे, वैशाली ,जंदाहा ,मुजफ्फरपुर – सकरा, मुरौल, पूर्वी चंपारण , तुरकौलिया,घोड़ासहन ,पश्चमी चम्पारण – नरकटियागंज
सीतामढ़ी – बोखडा, बथनाहा, दरभंगा – बहेड़ी, मधुबनी – फुलपरास, खुटौना, समस्तीपुर – उजियारपुर, दलसिंहसराय, सुपौल – छातापुर, सहरसा – पतरघट, मधेपुरा – गम्हरिया, घेलाध, पूर्णिया – बी कोठी, भवानीपुर, कटिहार – कोढ़ा, अररिया – रानीगंज, लखीसराय – हलसी, बेगूसराय – वीरपुर, डंडारी, खगड़िया – गोगरी, मुंगेर – संग्रामपुर, जमुई , गिद्धौर, भागलपुर – सन्हौला, बांका – रजौन में वोटिंग होगी.
चौथे चरण में इटाढ़ी, तरारी, चांद, सासाराम, तिलौथु, दुल्हिन बाजार, बिहटा, इस्डुलामपुर, राजगीर, कोंच, गुरूआ, अकबरपुर, रफीगंज, हुलासगंज, कलेर, मशरख,पानापुर, गुठनी, मैरवा, नौतन, कटेया, पंचदेवरी, लालगंज, चेहराकला, मुशहरी, बोचहां, केसरिया, ढाका, बगहा, डुमरा, मनिगाछी, तारडीह,राजनगर, खजौली, विभूतिपुर,राघोपुर, सत्तर कटैया, सिहेंश्वर, शंकरपुर, किशनगंज, धमदाहा, मनसाही, हल्का, समेरी, नरपतगंज, रामगढ़ चौक, नावकोठी, खोदावंदपुर, गोगरी शेष क्षेत्र, असरगंज, सोनो, शाहकुंड, बौंसी प्रखंड में चुनाव होंगे । पांचवें चरण में इसुआपुर, तरैया, पचरूखी, आंदर,हथुआ, बिद्दुपुर, कुढडनी, आदापुर, पकड़ीदयाल, पताही, बगहा-2, बाजपट्टी, पुपरी, डुमरी कटसरी, बहादुरपुर, लदनिया, कलुआही, बासोपट्टी, हसनपुर, रोसड़ा, बसंतपुर, सौर बाजार, ग्वालपाड़ा, टेढ़ागाछ, केनगर, श्रीनगर,बलरामपुर, प्राणपुर,अररिया, चानन, शेखपुरा का शेष क्षेत्र, चेरिया बरियापुर, बखरी, बेलदौर, हवेली खड़गपुर, लक्ष्मीपुर, बरहट, नारायण पुर, बिहपुर, अमरपुर में मत डाले जाएगें ।
छठे चरण में बक्सर, उदवंतनगर, सहार, नुआँव, नोखा, नासरीगंज,पुनपुन, मसौढ़ी, परवलपुर, बिहारशरीफ,बांकेबाजार, शेरघाटी, आमस, सिरदला, मेसकॉर, गोह, मोदनगंज , दिघवारा, सोनपुर, बड़हरिया, फुलवरिया, उचकागांव, वैशाली, राजापाकर, साहेबगंज, मोतीपुर, चकिया, कल्याणपुर, लौरिया, रामनगर, मेजरगंज,बेलसंड़, पुरनहिया, दरभंगा, हायाघाट, बाबू बरही, अंधरा ठाढ़ी, खानपुर , शिवाजीनगर, पिपरा, सोनवर्षा ,कुमारखंड, दिघलबैंक, पूर्णिया पूर्व, डगरूआ, बरारी, कुर्साकांटा, लखीसराय, शेखोपुर सराय, बरौनी, गढ़पुरा, खगड़िया, धऱहरा, चकाई, खरीक, नवगछिया, बाराहाट शामिल है
सातवें चरण में चक्की, चौगाई, अगियांव,संदेश, भगवानपुर, रामपुर, शिवसागर, चेनारी, फुलवारीशरीफ,दनियावां,पटना सदर, चंड़ी, नूरसराय, बोधगया, टनकुप्पा, डोभी, वारसलीगंज, काशीचक, मदनपुर, मखदुमपुर, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा, गोरैयाकोठी,बसंतपुर ,कुचायकोट, भगवानपुर, गोरौल, कॉटी, मीनापुर, छौड़ादानौ, संग्रामपुर, मेहसी, सिकटा, मैनाटांड, सुरसंड, परसौनी, बौरगिनिया, शिवहर, केवटी, जाले, हरलाखी, मधवापुर, सराय रंजन, मौरवा , त्रिवेणीगंज , बनमा इटहरी, बिहारीगंज, बहादुरगंज, कसवा, जलालगढ़, अमदाबाद, मनिहारी, फारबिसगंज, सूर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, चेवाड़ा, बेगूसराय, खगड़िया शेष क्षेत्र, जमालपुर,झाझा, रंगराचौक, गोराडीह, शंभुगंज वोटिंग होगी । आठवें फेज में चौसा, आरा सदर, रामगढ़, कोचस, डिहरी, बाढ़, पंडारक, सरमेरा, हरनौत, इमामगंज, डुमरिया, नवादा, नारदीगंज, ओबरा, लहलादपुर, बनियापुर, रघुनाथपुर, सिसवन, थावे, मांझा, महुआ, सहदेव बुर्जुग, गायघाट, बंदरा, मोतिहारी, कोटवा, पिपराकोठी, गौनाहा, योगापट्टी, सुप्पी,रीगा, तरियानी,झंझारपुर, लखनोर, पटोरी, विद्यापतिनगर, सराय गढ़ भपटियाही, सिमरी बख्तियारपुर, मुरलीगंज, ठाकुरगंज, रूपौली, आजमनगर, पलासी, सुर्यगढ़ा शेष क्षेत्र, बरबीधा, मटिहानी, छौड़ाही, अलौली व मानसी शेष क्षेत्र, बरियापुर, खैरा, नाथनगर, सबौर, कटोरिया में मतदान होंगे ।नौवें चरण  में ब्रह्मपुर, गड़हनी, कोईलवर, अधौरा, दिनारा, सुर्यपुरा, फतुहा, बख्तियारपुर,बिंद, हिलसा, मानपुर, परैया, नरहट, हसपुरा, छपरा सदर, एकमा, भगवानपुर हाट, लकड़ीनबीगंज,गोपालगंज,सिधवलिया, पातेपुर, पारू,अरेराज, पहाड़पुर, हरसिद्धी, नौतन, बैरिया, परिहार, पिपराही, हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, बेनीपट्टी, लौकही, वारिसनगर, कल्याणपुर, किशनपुर, महिषी, उदयकिशुनगंज, पोठिया, बायसी, कदवा, सिकटी, बड़हिया, अरियरी, साहेबपुर कमाल, शाम्हो-अकहा-कुरहा, अलौली, सदर मुंगेर,पीरपैंती, फुल्लीडुमर, चांदन में मत डाले जाएंगे ।दसवें चरण के तहत सिमरी,बड़हरा, भभुआ,करहगर,राजपुर, घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, रहुई, कतरीसराय,बाराचट्टी, मोहनपुर, रोह, देव, कुटुम्बा, अमनौर, मढ़ौरा, महाराजगंज, दरौंदा, बरौली, महनार, पटेढ़ी-बेलसर, औराई, बनजरिया, चिरैया, बनकटवा, मंझौलिया, सोनवर्षा, तरियाणी शेष क्षेत्र,गौरा बौराम, घनश्यामपुर, मधेपुर, घोघरडीहा, बिथाना, सिंघिया, मरौना, निर्मली, सल्खुआ, चौसा, पुरौनी, कोचाधामन, बैसा, बारसोई, जोगीहाट, पिपरीया, घाटकुसुंभा, शेखपुरा शेष क्षेत्र, बछवाड़ा, मुसुरचक, चौथन, कहलगांव, बेलहर में वोट डाले जाएंगे.
ग्यारहवें चरण में शाहपुर, मनेर, दानापुर, अस्थावां, कराय परशुराय, परसा, दरियापुर, मकेर, जीरादेई, दरौली, बैकुंठपुर, राघोपुर, देसरी, कटरा, रक्सौल, रामगढ़वा, सुगौली, ठकराहां, भितहां, मधुबनी, पिपरासी, रून्नी सैदपुर, कुशेश्वर स्थान पूर्वी, कुशेश्वर स्थान, किरतपुर, बिस्फी, जयनगर, मोहिउद्दीनगर,मोहनपुर, सुपौल, नवहट्टा, आलमनगर, अमौरा, तेघड़ा, बलिया, इस्लामपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज वोटिंग होगी ।

Related Posts

सोनो(जमुई);- संविदा हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया बहिष्कार

सोनो(जमुई);- संविदा हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया बहिष्कार

सोनो(जमुई):- दुकानदारों ने विद्यालय परिसर को बना दिया डंपिंग यार्ड,बदबू से परेशान बच्चे कचड़े के बदबू के बीच बच्चे पढ़ रहे स्वच्छता का पाठ

सोनो(जमुई):- दुकानदारों ने विद्यालय परिसर को बना दिया डंपिंग यार्ड,बदबू से परेशान बच्चे कचड़े के बदबू के बीच बच्चे पढ़ रहे स्वच्छता का पाठ

You Missed

सोनो(जमुई);- संविदा हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया बहिष्कार

सोनो(जमुई);- संविदा हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया बहिष्कार

सोनो(जमुई):- दुकानदारों ने विद्यालय परिसर को बना दिया डंपिंग यार्ड,बदबू से परेशान बच्चे कचड़े के बदबू के बीच बच्चे पढ़ रहे स्वच्छता का पाठ

सोनो(जमुई):- दुकानदारों ने विद्यालय परिसर को बना दिया डंपिंग यार्ड,बदबू से परेशान बच्चे कचड़े के बदबू के बीच बच्चे पढ़ रहे स्वच्छता का पाठ

सोनो (जमुई);- नेचर विलेज ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक ग्रामीणों के सहयोग से गांवों का समेकित विकास संभव

सोनो (जमुई);- नेचर विलेज ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक ग्रामीणों के सहयोग से गांवों का समेकित विकास संभव

सोनो ( जमुई ):- श्रावणी मेले में डीएम ने सोनो के कांवरिया सुविधाओं का लिया जायजा

सोनो ( जमुई ):- श्रावणी मेले में डीएम ने सोनो के कांवरिया सुविधाओं का लिया जायजा

सोनो (जमुई) :- बिजली चोरी के मामले में पांच पर प्राथमिकी

सोनो (जमुई) :- बिजली चोरी के मामले में पांच पर प्राथमिकी

सोनो(जमुई):- कक्षा में खैनी खाने और जींस- टी शर्ट पहनने पर मांगा स्पष्टीकरण

सोनो(जमुई):- कक्षा में खैनी खाने और जींस- टी शर्ट पहनने  पर मांगा स्पष्टीकरण

सोनो (जमुई):- विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन संचालन में लापरवाही पर स्पष्टीकरण

सोनो (जमुई):- विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन संचालन में लापरवाही पर स्पष्टीकरण

सोनो ( जमुई ):-सावन में बंद रहती है बाबा झुमराज मंदिर में बलि पूजा सावन के पूर्व आखिरी पूजा, बाबा झुमराज मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

सोनो ( जमुई ):-सावन में बंद रहती है बाबा झुमराज मंदिर में बलि पूजा सावन के पूर्व आखिरी पूजा, बाबा झुमराज मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

सोनो(जमुई):- कुएं में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

सोनो(जमुई):- कुएं में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

सोनो (जमुई) :- विभाग की कार्रवाई में बिजली चोरी करते दो धराया

सोनो (जमुई) :- विभाग की कार्रवाई में बिजली चोरी करते दो धराया

सिक्योरिटी गार्ड आत्महत्या मामला परिजनों के बिना अनुमति के हुआ पोस्टमार्टम 

सिक्योरिटी गार्ड आत्महत्या मामला परिजनों के बिना अनुमति के हुआ पोस्टमार्टम 

सोनो(जमुई):- बिजली चोरी करते छह धराए,केस दर्ज

सोनो(जमुई):- बिजली चोरी करते छह धराए,केस दर्ज

Dhanbad:विक्की के मास्टरमाइंड से चल रहा है अवैध माइंस का करोबार मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र का है

Dhanbad:विक्की के मास्टरमाइंड से चल रहा है अवैध माइंस का करोबार मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र का है

Dhanbad:भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए एक महापर्व है जगन्नाथ यात्रा

Dhanbad:भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए एक महापर्व है जगन्नाथ यात्रा

Dhanbad:एडीएम लॉ एंड आर्डर ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

Dhanbad:एडीएम लॉ एंड आर्डर ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

Dhanbad:अवैध बालू लदा हाईवा व ट्रैक्टर जब्त

Dhanbad:अवैध बालू लदा हाईवा व ट्रैक्टर जब्त

धनबाद एसएसपी ने बैंक मोड़ थाना में शहर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश

धनबाद एसएसपी ने बैंक मोड़ थाना में शहर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ का झारखंड राज्य कार्यकारिणी कमेटी भंग: बसंत चौहान

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ का झारखंड राज्य कार्यकारिणी कमेटी भंग: बसंत चौहान

धनबाद : 50 साल की महिला ने 25 साल के लडके से किया शादी तो मां बाप ने किया जायदाद से बाहर

धनबाद : 50 साल की महिला ने 25 साल के लडके से किया शादी तो मां बाप ने किया जायदाद से बाहर

सोनो (जमुई):-गंडा मोड़ से भगवाना तक बनाई जा रही है चार किलोमीटर लंबी सड़क पीएम सड़क के निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता

सोनो (जमुई):-गंडा मोड़ से भगवाना तक बनाई जा रही है चार किलोमीटर लंबी सड़क पीएम सड़क के निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता

झारखण्ड:हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने

झारखण्ड:हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने

गीतकार मुकेश सावन का नया म्यूजिक वीडियो ‘इश्क हुआ है’ को जी म्यूजिक ने किया जारी

गीतकार मुकेश सावन का नया म्यूजिक वीडियो ‘इश्क हुआ है’ को जी म्यूजिक ने किया जारी

नहीं रही गुजरे ज़माने की मशहूर अदाकारा  स्मृति बिस्वास

नहीं रही गुजरे ज़माने की मशहूर अदाकारा  स्मृति बिस्वास

धनबाद:स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

धनबाद:स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

धनबाद विधायक राज सिन्हा मस्त भारती पब्लिक स्कूल मनईटाँड के प्रांगम में डीप बोरिंह की मांग पूरी कर विधिवत उद्धघाटन किया।

धनबाद विधायक राज सिन्हा मस्त भारती पब्लिक स्कूल मनईटाँड के प्रांगम में डीप बोरिंह की मांग पूरी कर विधिवत उद्धघाटन किया।

Dhanbad:एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत धनबाद विधायक राज सिन्हा ने वृक्षारोपण किया

Dhanbad:एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत धनबाद विधायक राज सिन्हा ने वृक्षारोपण किया

जामताड़ा:योजना से जुड़िए और लिखिए सफलता की नई कहानी ;- उदय

जामताड़ा:योजना से जुड़िए और लिखिए सफलता की नई कहानी ;- उदय

टनकुप्पा-पहाड़पुर-गुरपा रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम चालू

चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी के नए बैच की शुरुआत 08 जुलाई से

चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी के नए बैच की शुरुआत 08 जुलाई से

Dhanbad:जिला के वरीय पदाधिकारियों ने अलग-अलग प्रखंडों में जाकर की विभिन्न योजनाओं की सघन समीक्षा

Dhanbad:जिला के वरीय पदाधिकारियों ने अलग-अलग प्रखंडों में जाकर की विभिन्न योजनाओं की सघन समीक्षा

उपायुक्त ने मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ की बैठक

उपायुक्त ने मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ की बैठक

धनबाद:द्वितीय एसएसआर 2024 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने किया समीक्षा

धनबाद:द्वितीय एसएसआर 2024 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने किया समीक्षा

रंजीत शर्मा सांसद से मिल कर बधाई दिये एव धनबाद के बिकास. पर चर्चा की

रंजीत शर्मा सांसद से मिल कर बधाई दिये एव धनबाद के बिकास. पर चर्चा की

सरकारों को सरकार बनाने की चिंता है सरोकार बनाने की चिंता नहीं अनुपमा सिंह

सरकारों को सरकार बनाने की चिंता है सरोकार बनाने की चिंता नहीं अनुपमा सिंह

गौशाला ओपी प्रभारी साहेब लोहा चोरी और अवैध लोहा गोदाम पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाए: भारतीय सर्वजन पार्टी

गौशाला ओपी प्रभारी साहेब लोहा चोरी और अवैध लोहा गोदाम पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाए: भारतीय सर्वजन पार्टी

गौशाला ओपी क्षेत्र में दोनों पक्ष में हुई जम के मारपीट गंभीर रूप से घायल आनंद फानन में ले जाया गया चासनाला हॉस्पिटल।

गौशाला ओपी क्षेत्र में दोनों पक्ष में हुई जम के मारपीट गंभीर रूप से घायल आनंद फानन में ले जाया गया चासनाला हॉस्पिटल।

धनबाद के लाखों लोगों के जनभावना का ख्याल करते हुए धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग : ढुलू महतो

धनबाद के लाखों लोगों के जनभावना का ख्याल करते हुए धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग : ढुलू महतो

धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह आज झरीया पहुंचे। कार्यकताओ ने किया स्वागत

धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह आज झरीया पहुंचे। कार्यकताओ ने किया स्वागत

धनबाद:उपायुक्त ने किया संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह का औचक निरीक्षण

धनबाद:उपायुक्त ने किया संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह का औचक निरीक्षण

Dhanbad:अवैध स्टोन चिप्स लदा हाईवा व बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

Dhanbad:अवैध स्टोन चिप्स लदा हाईवा व बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

धनबाद:उपायुक्त ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

धनबाद:उपायुक्त ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

सोनो(जमुई):- नए कानून की जानकारी के लिए थाना परिसर में बैठक पुराने कानूनों में बदलाव से आमजनों को अधिक फायदा- एसडीपीओ

सोनो(जमुई):- नए कानून की जानकारी के लिए थाना परिसर में बैठक पुराने कानूनों में बदलाव से आमजनों को अधिक फायदा- एसडीपीओ

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट में जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट में जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल

हजारीबाग: डेंगू से बचाव और उसके रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन

हजारीबाग: डेंगू से बचाव और उसके रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन

हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Dhanbad:उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कोल कंपनियों से जुड़े भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती समेत अन्य मामलों की बैठक

Dhanbad:उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कोल कंपनियों से जुड़े भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती समेत अन्य मामलों की बैठक

झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) के प्रस्तावित बैठक एवं स्थल निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त ने की जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक

झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) के प्रस्तावित बैठक एवं स्थल निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त ने की जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक

Dhanbad:छिनतई का विरोध करने पर अमरदीप को मारी थी गोली : एसएसपी

Dhanbad:छिनतई का विरोध करने पर अमरदीप को मारी थी गोली : एसएसपी

सोनो(जमुई):- हर भारतीय ने मनाया जश्न 13 साल का सूखा खत्म

सोनो(जमुई):- हर भारतीय ने मनाया जश्न 13 साल का सूखा खत्म

सोनो(जमुई):- पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह वर्तमान वार्ड सदस्य सांसद से की सड़क निर्माण की मांग

सोनो(जमुई):- पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह वर्तमान वार्ड सदस्य सांसद से की सड़क निर्माण की मांग

सोनो (जमुई):-मंत्री ने सोनो में किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ महिलाएं हुनरमंद होकर बनेगी आत्मनिर्भर- सुमित

सोनो (जमुई):-मंत्री ने सोनो में किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ महिलाएं हुनरमंद होकर बनेगी आत्मनिर्भर- सुमित

हजारीबाग:कर्ज़न ग्राउंड में प्रथम तीन दिवसीय हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल्स चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

हजारीबाग:कर्ज़न ग्राउंड में प्रथम तीन दिवसीय हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल्स चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का डीजीपी ने किया शुभारंभ

डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का डीजीपी ने किया शुभारंभ

धनबाद : जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागनी सिंह ने बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता से की मुलाकात

धनबाद : जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागनी सिंह ने बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता से की मुलाकात

सोनो(जमुई):- खैरा-सोनो मार्ग पर शोभाखान के समीप हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल

सोनो(जमुई):- खैरा-सोनो मार्ग पर शोभाखान के समीप हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल

Dhanbad:जिलाध्यक्ष संतोष ने कहा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए  3 जुलाई 24 को समीक्षा होगा बैठक

Dhanbad:जिलाध्यक्ष संतोष ने कहा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए  3 जुलाई 24 को समीक्षा होगा बैठक

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

Dhanbad:उप विकास आयुक्त ने की जिला टास्क फोर्स की बैठक

Dhanbad:उप विकास आयुक्त ने की जिला टास्क फोर्स की बैठक

Dhanbad:जल संचयन के तहत ग्राउंडवाटर रिचार्ज से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान दें अधिकारी, लोगों को करें जागरूक- डीडीसी

Dhanbad:जल संचयन के तहत ग्राउंडवाटर रिचार्ज से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान दें अधिकारी, लोगों को करें जागरूक- डीडीसी

धनबाद:विशेष लोक अदालत में 1.66 अरब से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

धनबाद:विशेष लोक अदालत में 1.66 अरब से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

धनबाद:बिना परिवहन चालान बालू लदे 2 हाईवा जब्त पूर्वी टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज

धनबाद:बिना परिवहन चालान बालू लदे 2 हाईवा जब्त पूर्वी टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज

झारखण्ड:बढ़िया से रहियो बेटा, पहुँच के फोन करियो, हाँ मईया बेस के रहबो तोहनी बेस के रहियो

झारखण्ड:बढ़िया से रहियो बेटा, पहुँच के फोन करियो, हाँ मईया बेस के रहबो तोहनी बेस के रहियो

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने उप विकास आयुक्त सादात अनवर से किया मुलाक़ात

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने उप विकास आयुक्त सादात अनवर से किया मुलाक़ात

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेशन ने समाहरणालय सभागार में सफाई कर्मियों, धनबाद नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेशन ने समाहरणालय सभागार में सफाई कर्मियों, धनबाद नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

Dhanbad:जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

Dhanbad:जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

Dhanbad:उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक

Dhanbad:उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक

सोनो(जमुई):-झारखंड से लाई जा रही लग्जरी कार से शराब की खेप की पुलिस ने पीछा कर किया बरामद

सोनो(जमुई):-झारखंड से लाई जा रही लग्जरी कार से  शराब की खेप की पुलिस ने पीछा कर किया बरामद

सोनो(जमुई):- सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट ने 51वीं बार किया रक्तदान रक्तदान से नहीं आती शरीर में कोई कमजोरी

सोनो(जमुई):- सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट ने 51वीं बार किया रक्तदान रक्तदान से नहीं आती शरीर में कोई कमजोरी

सोनो (जमुई):- उचक्के हो रहे मालामाल सोनो चौंक से उड़ाया 2.34 लाख

सोनो (जमुई):- उचक्के हो रहे मालामाल सोनो चौंक से उड़ाया 2.34 लाख

सोनो(जमुई):- गुप्त सूचना के आधार पर 66 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धराया

सोनो(जमुई):- गुप्त सूचना के आधार पर 66 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धराया

सोनो( जमुई ):- प्रखंड के सभी रसोइयों को मिला प्रशिक्षण, सुधरेगी एमडीएम की गुणवत्ता

सोनो( जमुई ):- प्रखंड के सभी रसोइयों को मिला प्रशिक्षण, सुधरेगी एमडीएम की गुणवत्ता

धनबाद पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

धनबाद पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

धनबाद:विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित प्रेस वार्ता

धनबाद:विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित प्रेस वार्ता

Dhanbad:अच्छी रिपोर्टिंग के लिए आईआईटी आईआईएम धनबाद के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर रजनी सिंह द्वारा अशोक सिंह को किया गया सम्मानित

Dhanbad:अच्छी रिपोर्टिंग के लिए आईआईटी आईआईएम धनबाद के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर रजनी सिंह द्वारा अशोक सिंह को किया गया सम्मानित

बेहतर झारखंड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने गुरुनानक कॉलेज में छात्रवृत्ति अभियान चलाया

बेहतर झारखंड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने गुरुनानक कॉलेज में छात्रवृत्ति अभियान चलाया

सोनो(जमुई):- भारतीय मजदूर संघ की बैठक में सांगठनिक विस्तार पर चर्चा

सोनो(जमुई):- भारतीय मजदूर संघ की बैठक में सांगठनिक विस्तार पर चर्चा

सोनो(जमुई):- 26 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार गिरफ्तार

सोनो(जमुई):- 26 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार गिरफ्तार

सोनो(जमुई):- हरसंभव मदद का आश्वासन पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व विधान पार्षद,

सोनो(जमुई):- हरसंभव मदद का आश्वासन पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व विधान पार्षद,
%d bloggers like this: