गया बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह- अध्यक्ष, बिहार फाउंडेशन श् तारकिशोर प्रसाद से मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की।
बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर के अध्यक्ष ने बताया कि जापान की कंपनी मित्सुई सुमितोमो, फुजीसीमा कंपनी लिमिटेड, ई.एस.पी.ए.डी. कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट आगामी दिसंबर माह में बिहार यात्रा पर आना चाहते हैं। ये सभी कंपनियां बिहार में कंस्ट्रक्शन, जेन बुद्धिस्ट पार्क विकास, विदेशी स्तर की स्मार्ट सिटी सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने को इच्छुक हैं। बिहार के बोधगया में निको इंटरनेशनल को-ऑपरेशन फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट जैविक खेती के क्षेत्र में 2018 से काम कर रही है। चेरी टोमैटो तथा जैपनीज मेलन की खेती के साथ-साथ वृद्ध लोगों की सेवा की दिशा में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पटना में बिहार के छात्रों को जापानी भाषा का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से एंपावरिंग अनिर्वाना जैपनीज लैंग्वेज एंड कल्चरल सेंटर की स्थापना की गई है। इस क्षेत्र में जापान में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर के तहत किए जा रहे अन्य कार्यों के विषय में भी उपमुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दीं। इस मौके पर जापान चैप्टर के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार आत्मनिर्भर बिहार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर काम कर रही है। बिहार में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने युवा उद्यम और उद्यमिता के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। यह खुशी की बात है कि जापान की कई बड़ी कंपनियां बिहार में उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में निवेश करना चाहती हैं। उन्होंने इस दिशा में अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिया है
इस मुलाकात के दौरान बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर के अध्यक्ष श्श आनंद विजय, निको इंटरनेशनल को-ऑपरेशन फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट के प्रतिनिधि श्री हागीहारा नोजोमू, मारी सकुराबा, बिहार फाउंडेशन के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशील कुमार सहित जापान चैप्टर के अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
सोनो (जमुई):-मतदाता शिविर का बीडीओ ने किया विशेष निरीक्षण
सोनो (जमुई):-मतदाता शिविर का बीडीओ ने किया विशेष निरीक्षण