आज दिनांक 24/11/2021 को झारखण्ड यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष कुमार रवि चौबे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखण्ड की युवा इंटक समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया। श्री चौबे ने बताया की यूथ इंटक को आवंटित कार्यो की समीक्षा एवं यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय गाबा के अनुशंसा पर झारखण्ड की युवा इंटक समिति को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया हैं एवं नई नियुक्ति की घोषणा समीक्षा बैठक के बाद की जाएगी।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।