Dhanbad:जिला खेल संचालन समिति की बैठक बैडमिंटन का कोच नियुक्त करने का लिया गया निर्णय





उपायुक्त, धनबाद, श्री उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जिला खेल संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि खेल एवम संबंधित खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने एवम उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैडमिंटन डे बोर्डिंग के लिए कला भवन के चयन हेतु खेल निदेशालय, झारखंड सरकार, रांची को अनुमोदन हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान बैडमिंटन का कोच नियुक्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

बैठक में उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेश, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री बंधु कच्छप, कला भवन के श्री गोपाल जी एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री सम्राट चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts