Gaya:29 वीं वाहिनी एसएसबी ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर पोस्टर लगाकर वाहिनी कैंपस व ग्रामीणों को भी नशा मुक्त से दिया संदेश




गया में नशीली दवा, ड्रग्स का सेवन बर्बादी के कगार पर ले जाती है। नशा न केवल आपराधिक प्रवृत्ति को जन्म देती है, वरन परिवार की सुख शांति भी खत्म कर देती है। नशा,सेवन करने वाले को शारीरिक व मानसिक रूप से दुर्बल बनाती है। इसी संदेश को लेकर रविवार को 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया में “अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ 2021 के अवसर पर जागरूकता अभियान कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार सिंह के निर्देशन में शनिवार को मनाया गया। जिसमें द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) डॉ.आर.आर.अंसारी,
के द्वारा बताया कि नशा से परिवार व संपंति दोनो की बर्बादी होती है।नशा करने से घर में वाद-विवाद व अशांति पैदा होती है जिसके कारण परिवार/समाज में मान-सम्मान कम हो जाता है और साथ ही साथ पैसे की भी बर्बादी होती है।जागरूकता अभियान में शामिल हुये बल कार्मियों/जवानों को नशा मुक्त रहने के साथ ही साथ नशा करने की आदत से बचने व नशीली पदार्थों का सेवन से दूर रहे। नशा चाहे कोई भी हो नुकशान के सिवाय किसी भी व्यक्ति को कोई भी फायदा नही होता। उन्होंने बताया कि हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान देकर समाज का सहयोग करे।जागरूकता अभियान के दौरान वाहिनी कैंपस व कैंपस के समीप घनांवा गांव में पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को भी नशा मुक्त से अवगत कराया।

Related posts