सफाई कर्मीयों ने कोतवाली के गेट पर सफाई की गाडियाँ लगाकर कोतवाली का घेराव कर किया विरोध*
यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के नगर पालिका के महिला सफाई कर्मी लता के साथ गैर समुदाय के लोगों ने जमकर गाली गलौच कर अभद्रता की इस बात को लेकर नगर पालिका कर्मीयों ने अपना-अपना काम छोड़ कर इकठ्ठा हो गये ओर शिकायत लेकर कोतवाली के गेट पर सफाई की गाडियाँ लगाकर कोतवाली का घेराव कर विरोध किया।
नगर पालिका महिला सफाई कर्मी लता व ने अनिल ने बताया कि जब में नगर के सिरोंधन रोड़ पत्थर वाड़ा क्षेंत्र में नालीयों की सफाई कर रही थी तभी गैर समुदाय के लोगों ने मेरे साथ खुब जमकर गाली गलोच व अभद्रता कर की ओर बताया कि इस मामले को सुनकर हम लोग काम छोड़ इकठ्ठा हो गये ओर शिकायत लेकर कोतवाली आये हैं।
सफाई कर्मीयों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर कार्यवाही का भरोसा दिया ओर सफाई कर्मीयों को, समझा बुझा कर शांत किया तब जाकर सफाई कर्मी अपने काम पर वापस लौटे।
देखिए व सुनिये रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-06/11/2022
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज