यूपी :हमारे भारत देश में सनातन धर्म के अनुसार सावन के पूरे महीने में भोलेनाथ शिवशंकर की पूजा अर्चना करना सबसे उत्तम बताया गया है। इस माह में भोलेनाथ शिवशंकर की पूजा अर्चना बेलपत्र के पत्ते, धतूरा, भांग, फूल, फल आदि से करनी बतायी गयी है। इसलिए आज सावन का दूसरा सोमवार है। उसी को लेकर आज 17 जुलाई सोमवार को यूपी के जिला बुलन्दशहर के शिवालयों में भोले के भक्तों ने जय-जयकारे कर शिवलिंग का जल अभिषेक किया ओर भक्तो के लारे लगते नजर आये। आज दूसरे सोमवार को भी भक्तों ने भोलेनाथ शिवशंकर की खुब जमकर विधीविधान से पूजा अर्चना की ओर आशीर्वाद लिया। ओर महिलाओं ने भजन कीर्तन कर भोलेनाथ शिवशंकर का गुणगान किया।
इस मौके की झलकी पेश है। ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-17/07/2023
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना