यूपी के जिला गोतमबुद्व नगर के ग्रेटर नोयडा में संचालित आई0ई0 सी कोलिज में रविवार को खेलकूद का आयोजन किया गया था उसमें सी0बी0एस0ई , यूपी बोर्ड, के स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के जैन इंटर कोलिज की टीम को भी आमंत्रित किया गया था। जैन इंटर कोलिज की टीम का मुकाबला पं सालिगराम जूनियर हाई स्कूल हबीबपुर की टीम से हुआ था। इस मुकाबले में जैन इंटर कोलिज सिकन्दराबाद की टीम ने दस ओवर में 202 रन बनाकर अपनी प्रतिद्वंदी टीम को पछाड़ दिया ओर बाजी मारी कर नगर सिकन्दराबाद का नहीं बल्कि जिला बुलन्दशहर का नाम रोशन कर दिखाया।
उसी क्रम में आज सेकंड राउंड में सरस्वती विद्या मंदिर जेवर के साथ जैन इंटर कोलिज सिकन्दराबाद का लीग मैच आयोजित किया गया। इस मैच में जेवर की टीम ने 111 रन बनाकर आल आऊट हो गये ओर फिर जैन इंटर कोलिज की टीम ने 8 ओवर में 112 रन बनाकर अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देकर पुरुषकार हासिल कर दिखाया।
जैन इंटर कोलिज प्रधानाचार्य सुधीर सोंलकी ने बताया की हमारे स्कूल की टीम ने गोतमबुदृ नगर के आई0ई0सी कोलिज में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे राउंड में भाग लेकर अपने प्रतिद्वंदी टीम सरस्वती विद्या मंदिर जेवर को पटखनी देकर नगर सिकन्दराबाद का नहीं बल्कि जिला बुलन्दशहर का नाम रोशन कर दिखाया है। ओर बताया की इस टीम में कप्तान आयान, व खिलाड़ियों फैज, विकास, गौरव कुमार, सईद, पंकज,शिवम्, तालिब, ऐहतेशान, दीपक, शाहनवाज, रिजवान, वैभव, केशवदेव, कोच संदीप कुमार, को स्कूल की प्रबंधन समिति ने जीत की हार्दिक बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया। ओर कहा की हमारे स्कूल के बच्चे आगामी कार्यक्रमो में जाते रहेगें को बाजी मारकर आते रहेगें।
इस मौके की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज ।
दि0-29/11/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज