बता दे की यूपी में लोकसभा के चुनाव होने की तैयारी शुरु हो चुकी है इसी को जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है ओर शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में तहसील प्रशासन ने नगर सिकन्दराबाद के विभिन्न स्कूल व कोलिजों के छात्र-छात्राओं द्वारा मिलकर एक सामूहिक मतदान जागरुकता अभियान रैली निकाली। इस रैली का शुभारंभ नगर के मुखिया ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली नगर सिकन्दराबाद के जैन इंटर कोलिज से चलकर नगर के मुख्य बाजारों व गली मुहल्ला में से होकर वापस जैन इंटर कोलिज में सकुशल संपन्न हुई।
इस रैली में नगर के मुखिया प्रफुल्ल कुमार शर्मा, नगर पालिका ई0ओ विनोद कुमार मय स्टाफ के व स्कूलों के शिक्षकगण मौजूद रहे।
इस रैली की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज ।
दि0-01/12/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज