सूचना पर वन विभाग की टीम नहीं पहुँचने पर ग्रामीणों ने खुद अजगर को पकड़कर छोडा़ जंगल उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के थाना खुरजा के गांव उदयभान में विशाल अजगर के पहुँचने से गांव में अफरातफरी मच गयी।
ग्रामीणों की सूचना पर भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुँच सकी तो गांव वालों ने ही मेहनत मस्कत कर बोरे में भरकर काबू में लेकर जंगल में छोड़ दिया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज