नगर में चोरी , छेनेती , शराब तस्कर का आतंक छाया हुआ है। उसी क्रम में जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के 3 आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर कोतवाल धर्मेद्र सिंह राठोर ने बताया कि इन तीनों आरोपीयों फैसल पुत्र कलुआ से तंमचा – शराब, छोटा उर्फ़ छेदा पुत्र जमील सलेमपुर नयी बस्ती से चाकू व रिहान पुत्र गुलज़ार से तंमचा व शराब बरामद की गयी है। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भेजा जा रहा है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज