एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी जिला आलीगढ़ क्षेत्र के थाना सिकिन्ना खुर्द में 2 वर्ष पूर्व की थी। पीडीता के पिता के बताये अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से दहेज की मांग करने लगा था। ना देने पर छोडने की धमकी देते हुए घर पर छोड़ चला गया। ओर बताया कि हम लोगों ने कोर्ट के माध्यम से लिखित में अक्टूबर 2020 को अपनी बेटी को उसके पति जयप्रकाश संग विदा कर दी थी। उसके पास आरोपी जयप्रकाश काम मजदूरी करने के वास्ते जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के गाँव शेरपुर में रहकर मजदूरी करने लगा। ओर बताया कि हमारा दामाद हमारी लड़की से दहेज की मांग लगातार करता रहा। ओर अब 2 दिन पूर्व आरोपी दामाद जयप्रकाश ने जबरन जहरीला पदार्थ पिला डाला। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर पीडी़ता को नगर के निजी अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती करा दिया। ओर हम लोगों को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर हम लोग नगर के नवीन हास्पिटल में जा धमकें ओर देखा कि हमारी बेटी की हालत नाजुक व नाईलाज बताकर डाक्टर लोगों ने अस्पताल से भी लताड़ दिया। इसी समस्या का समाधान व न्याय की गुहार लगाने को लेकर पीडी़ता का बाप अपनी बीमार बेटी का बोझ अपने काधों पर उठाकर दरबदर भटकता हुआ कभी आलीगढ़ क्षेत्र में तो कभी जिला बुलन्दशहर क्षेत्र में नजर आया। ओर भकटता हुआ नगर कोतवाली में नगर कोतवाल धमेंद्र सिंह राठोर के दरबार में जा पहुंचा ओर न्याय की गुहार लगायी। तो नगर कोतवाल धर्मेद्र सिंह राठोर ने ईलाज कराने की सलाह देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के डी0डी कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की सेवानिवृत्ति शिक्षिका स्वदेश शर्मा के निधन के पश्चात परिजनों ने भारत विकास परिषद् के नेतृत्व में जिम्स मैडिकल कोलिज में कराया देहदान
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के डी0डी कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की सेवानिवृत्ति शिक्षिका स्वदेश शर्मा के निधन के पश्चात परिजनों ने भारत विकास परिषद् के नेतृत्व में जिम्स मैडिकल कोलिज में कराया देहदान