उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में जेवर रोड पर बने हुए श्मशान घाट की हालत दयनीय है इस श्मशान घाट पर शवदाह करना बहुत टेढ़ी खीर है। इस श्मशान घाट का जीणोउद्वार कराने को लेकर नगर प्रशासन ने पल्ला झाडते हुए कहा था कि इस श्मशान पर विवाद चल रहा है इसलिए विवादित भूमि का पुरुउद्वार नहीं कराया जा सकता। इस गंभीर समस्या का समाधान कराने को लेकर नगर के कर्मठ , जुझारू व मेहनती समाजसेवी एंव भाजपा कार्यकर्ता अजय बंसल ने यह बीडा़ उठा लिया ओर ओर वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका। जहाँ तक देखा गया कि अजय बंसल ने सरकारी मशीनरी को दनादन शिकायत पत्र व सूबे के एंव देश के मुखिया जी को भी पत्रों द्वारा अवगत कराया जिसका परिणाम आज रंग लाया। इस मेहनत में अजय बंसल के साथ डा0 रजनीश प्रो भी इस कदर जुटे की उनकी मेहनत ने इस काम में चार चांद लगा दिये। ओर गांव माधोगढी़ में श्मशान घाट की भूमि को तत्कालीन एस0डी0एम रविशंकर सिंह ने संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन को जुटा डाला ओर तहसील प्रशासन ने इस भूमि को चिन्हित कर शासन को भेज दिया।
इसी क्रम में आज अजय बंसल व डा0 रजनीश प्रो की टीम व ग्रामवासियो ने श्मशान की भूमि पर झंडे गाढ़ कर इस भूमि को दर्शा दिया।
इस टीम के मुखिया रजनीश प्रो ने बताया की हम लोगों के प्रयास व ग्रामीणों के सहयोग से जनहित के लिए इस श्मशान घाट की भूमि पर नया आधुनिक श्मशान घाट बनाया जायेगा ओर बताया कि इस घाट में शवदाह करने की संपूर्ण सुविधाएं आमजनों मिल सकेगीं ओर बताया कि सी0एन0जी एंव विद्युत द्वारा शवदाह कराने की योजना बनायी जा रही है ओर बताया कि इसके अलावा छोटे बच्चो का अंतिम संस्कार कराने की समुचित व्यवस्था भी इस घाट पर करायी जायेगी। इस अवसर पर अजय बंसल, डा0 रजनीश प्रो , अनुप भाटी, शौरभ, प्रदीप सोनी , विष्णु भाटी के अलावा ग्रामीण मौजूद नजर आयें
।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज