Up:बुलंदशहर स्याना के जंगल में आम के पेड़ पर युवक का लटका मिला शव



उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र में गांव चांदपुर पूठी में आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से युवक का शव लटका मिलने से आसपास सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी ओर फोरेंसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
स्याना कोतवाल ने बताया कि शव की पहचान सतपाल पुत्र चरणसिंह स्याना के रूप में हुई है। ओर बताया कि पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात व छानबीन में जुट गयी। बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।

Related posts