महाराष्ट्र की जनता के लिए गुरुवार का दिन खुशियों वाला रहा. महाराष्ट्र में राजनैतिक उथल-पुथल के बाद एकनाथ शिंदे की सरकार ने एक बड़ा फैसला जनता के हित में लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल के दाम 3 रुपये कम करने का फैसला लिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में बीते दिनों शिवसेना से बगावत कर एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कई नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है. पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कटौती को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा होने के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कीमतें कम करने निर्णय आज हमारी सरकार ने लिया है. मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं को बताया कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर 6,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और भाजपा की सरकार ने यह फैसला लोगों के कल्याण की खातिर लिया है.ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत मात्र एक एसएमएस के ज़रिए जान सकते है. इसके लिए आपको RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं.
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त