जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड मुख्यालय में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रखंड कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए और वातावरण को शुद्ध करने हैं का संदेश दिया गया।,इस मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया, अंचलाधिकारी राजेश कुमार , मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण , कुमार संजय, रंजीत कुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया ने कहा कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी व्यक्तियों को हरे भरे फलदार वृक्ष लगाना चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध हो और लोगों को शुद्ध हवा मिल सके क्योंकि पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेकर हमें ऑक्सीजन गैस मुफ्त में देते हैं जिससे हम सांस लेते हैं इस कारण मनुष्य की जीवन रक्षा के लिए प्रत्येक मनुष्य को पेड़ लगाना चाहिए । हम लोगों ने भी प्रखंड कार्यालय में वृक्षारोपण का कार्य किया , वहीं अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि भविष्य में कभी हमें ऑक्सीजन खरीदने की जरूरत ना पड़े इस कोरोना महामारी में लोगों को ऑक्सीजन खरीदते देख बहुत दर्द महसूस हो रहा था इसको देखते हुए हम सभी को चाहिए की पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए ताकि हमारा पर्यावरण दूषित ना हो और हमें स्वच्छ और निरोग हवा मिले । पृथ्वी दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है और प्रदूषण भी खूब बढ़ रहा है,इन सभी से पृथ्वी नष्ट हो रही है,ऐसे स्थित में पृथ्वी की गुणवत्ता, उर्वरकता को बनाए रखने के लिए हमें पर्यावरण और पृथ्वी को सुरक्षित रखने कि जरुरत है,