भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा) थाना कांड संख्या 43/21में एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी। की चंदाबांध तिलरी जंगल कॉलोनी स्थित पुराना क्रेशर के पास उजला रंग के गाड़ी एवं एक मोटरसाइकिल लगा हुआ था।जहां पर कुछ लोग अफीम गांजा एवं ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री करने वाले बातें कर थे। की तत्काल सूचना अनुसार सिमरिया आशोक रविदास के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।चंदा बांध पुराना क्रेशर के पास जब छापामारी टीम पहुंची तो देखा कि कुछ लोग आपस में विचार कर रहे हैं। तब तक उक्तकार से एक आदमी उतर पिस्टल निकालकर पुलिसकर्मी की ओर जानलेवा हमला कर पुलिस पर फायरिंग किया।और तुरंन्त कार में बैठ युवक फरार हो गया। इसके पहले दो युवकों को प्रशासन धर दबोचे थी। तब तक कुछ पुलिसकर्मी कार को पीछा करते हुए गाड़ी को गांगपुर में पकड़ी जब पुलिस वाहन की तलाशी ली तो 7.26 का दो पिस्टल जीरो पॉइंट 32 का 40 चक्र जिंदा गोली एक खोखा चार मैग्नीज करीब 45 ग्राम ब्राउन शुगर 1किलो 60 ग्राम गांजा दो चिलम 4 मोबाइल इलेक्ट्रिक टॉर्च करंट उत्पन्न करने वाला फोल्डिंग चाकू एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी जेएस 02 बीसी 9329 हीरो मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर जे 13 बी 9405 बरामद किया।एक तस्कर हजारीबाग के ईचाक जरौंध के विक्रम सिंह और दो तस्कर चतरा के गिद्धौर के रहने वाला है मुकेश दांगी और प्रेम दांगी है। एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि तस्कर लोग प्रशासन के साथ हाथापाई कर उनका रायफल भी लेकर भाग रहे थे जोकि वापस कर लिया गया। छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक रविदास गिद्धौर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह सुरेश यादव विशेश्वर महतो पीटर लाल नंदा पंकज कुमार सिंह राम कुमार सिंह उमेश प्रसाद कुणाल कुमार पासवान धीरज कुमार प्रमोद कुमार रजक शामिल थे।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त