जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी पंचायत के महेश्वरी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय प्रताप, मुखिया अजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो। जो मरीज किसी कारण बस हॉस्पिटल तक नहीं पहुंचते हैं, वैसे लोगों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। इसी कड़ी में आज प्रखंड के मुख्यालय से सुदूर स्थित महेश्वरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क दवा उपलब्ध करवाया गया। मौके पर डब्ल्यूएचओ के शेखर कपूर, सहयोगी बबलू अंसारी एवं खुशबू कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ग्रामीणो ने इस आयोजन का भरपूर लुफ्त उठाया , और टीम को धन्यवाद दिया ।