जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्मन गांव से दोहरे हत्याकांड का आरोपी नक्सली को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया बताते चलें कि बीते 25 अगस्त को बुधवार की रात्री में नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र के बाड़ाटांड़ गांव में पिता-पुत्र को पुलिस का मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने अपने गिरफ्त में लेकर उनपर गोलियों का बौछार कर बेलाटांड़ गांव निवासी चतुर हेंब्रम, पुत्र अर्जुन हेंब्रम की हत्या कर दिया। उक्त हत्याकांड में संलिप्त नक्सली को चरकापत्थर एसएसबी और चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा के नेतृत्व में थम्मन गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान थम्मन गांव निवासी चंदन कुमार पंडित पिता-अर्जुन पंडित के रूप में हुई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि चरकापत्थर एसएसबी और चरकापत्थर पुलिस के सहयोग से उक्त नक्सली को उनके घर थम्मन गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस की समक्ष चकाई थाना क्षेत्र में बीते दिन पिता-पुत्र की हुई हत्याकांड में संलिप्त होने की बात को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि नक्सली को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि हुई हत्याकांड से जुड़े अन्य नक्सलियों की जानकारी मिलेगी।