जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के बटिया बाज़ार से आज गुप्त सूचना के आधार पर जमुई उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वाहन जांच के क्रम मे सौचालय साफ करने बाले चलंत टंकी से शराब ढुलाई का काम किया जा रहा था को जप्त किया गया बताते चलें कि वाहन जांच के दौरान जब रोककर उसकी जांच की गई तो गाडी टंकी के अंदर भारी मात्रा मे विदेशी शराब पाया गया । खोल कर जब उसका जांच किया गया तो उसमे विभिन्न कंपनियों के 375ml का 92 कार्टून शराब यानी कुल 2208 बोतल यानि 828 लीटर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने अपना नाम चालक बाॅबी कुमार पिता भगलु पासवान ग्राम मुगलसराय वार्ड नंबर 13 थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय उम्र 25 वर्ष दुसरे व्यक्ति का नाम रवि कुमार पिता सुदाम शादा ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 1 थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय उम्र 20 वर्ष है जो गिरिडीह से शराब की खेप लेकर बेगूसराय जा रहा था जिसे बटिया में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार कर जमुई ले जाया गया जप्त गाड़ी जो शौचालय सफाई का काम किया करता था उसे भी जमुई ले जाया गया और दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।