जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत स्थित बटिया बाजार निवासी उदय बरनवाल का जो बहुत पुराना घर बना हुआ है उसके घर में जबरन उसके पड़ोसी जितेंद्र बरनवाल पिता काशी वर्णवाल ग्राम मगही थाना लक्ष्मीपुर निवासी है कमजोर उदय वर्णवाल के घर का ताला तोड़कर घुस गया और कब्जा किए हुए हैं मामला तो पुराना है परंतु धीरे-धीरे यह मामला विकराल रूप लेता जा रहा है कई बार कोर्ट आदेश और प्रशासन की सख्ती के बाद भी वह घर खाली नहीं किया इस इस बात को लेकर एक बार जितेंद्र बरनवाल और उसके सहयोगी जेल भी जा चुका है ।अब फिर वह उसी मकान का पुनर्निर्माण करने में लगा हुआ है जिस कारण उदय वर्णवाल थाना पुलिस का चक्कर लगाते लगाते थक गया परंतु अभी तक उसका कोई फैसला नहीं हुआ है जिस कारण आज फिर उदय वर्णवाल द्वारा सोनो थाना में आवेदन देकर जितेंद्र बरनवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई गई है इस पर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और जल्द ही उसके ऊपर मामला दर्ज कर आवश्यक कागजी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।