जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के औरैया गांव मे बिजली चोरी मामले में दो लोंगो पर सोनो थाना में मामला दर्ज कराई गई है ।बताते चले कि विद्युत विभाग के कनीय विधुत अभियंता ने जानकारी दिया कि विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद भी लोग चोरी-छिपे बिजली का प्रयोग कर बिजली विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं इसी क्रम में विद्युत कनेक्शन से कट लाइन कर चोरी छुपे बिजली का उपभोग करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ सोनो थाना में केस दर्ज करवाया है। रौशन कुमार ने सोनो थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार ,मानव बल मिथिलेश कुमार,रामदेव कुमार सिंह के साथ छापेमारी दल गठित कर सोनो थानाक्षेत्र के औरैया गांव में छापेमारी की गई जिसमें औरैया गांव के रविंद्र शर्मा पिता रामस्वरूप शर्मा के घर अवैध तरीके से बिजली जलाया जा रहा था जिस कारण विद्युत विभाग ने उसके ऊपर 15808₹ का जुर्माना लगाया है जबकि दूसरी ओर खपरिया गांव के ही अब्दुल रहमान पिता अब्दुल गनी के द्वारा कनेक्शन रहने के बावजूद कटलाइन करते हुए बिजली की चोरी की जा रही थी जिस कारण उसके ऊपर ₹44946 का जुर्माना लगाया गया है । साथ ही दोनों के विरुद्ध सोनो थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है रोशन कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्ति अपने आवासीय परिसर में चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहा था। दोनों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।