संबाद सूत्र जमुई से ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचपहाडी चुडा मील के नजदीक बीते 23 जुलाई को सड़क दुर्घटना में हुए देहरीडीह निवासी कालीचरण कृष्ण दुबे की मौत के मामले में सोनो पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगा है। बताते चले कि सोनो पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध होने के बावजूद भी अब तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लिहाजा थक हार कर मृतक की पत्नी सोनी देवी ने मुख्य सचिव व डीजीपी को घटना की पूरी जानकारी देते हुए मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि सोनो थाना क्षेत्र के सोनो झाझा मुख्य मार्ग एनएच 333 पर पैनवाजन के समीप बीते 23 जुलाई को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से देहरीडीह निवासी कालीकृष्ण दुबे की कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। 24 जुलाई को पुलिस के द्वारा इस मामले में कांड संख्या 200/21के तहत अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पर पुलिस को पूरी जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के भाई ने 28 जुलाई को ट्रैक्टर मालिक काली पहाड़ी निवासी दयानंद माथुरी व चालक बैद्यनाथ उर्फ कोल्हू राम के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया। साथ ही इसके साक्ष्य भी थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम व अनुसंधान पदाधिकारी एसआई सच्चिदानंद सिंह को उपलब्ध करवाया। इसके बावजूद मामले में पुलिस द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। सोनी देवी का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है की टेबल के नीचे से काम चल रहा है । पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने अब तक ना तो ट्रैक्टर मालिक और ना ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की लीपापोती में लगी हुई है। और मामले मे काफी लापरवाही बरती जा रही है । उसने कहा कि यदि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाएगी।