जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चकाई मुख्य मार्ग एनएच 333 खपरिया पुल के समीप बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और एक कार सवार से लाइसेंसी रिवाल्वर छीन ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। पीड़ित दलसिंहसराय समस्तीपुर निवासी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ अपनी फोर्ड कार संख्या बीआर 33एएन 5004 से देवघर से अपने घर जा रहे थे। खपरिया पुल के समीप अचानक बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक कर कार को रुकवाया। इस दौरान कार पुल की रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। अरुण ने बताया कि जैसे ही वह कार का दरवाजा खोलकर नीचे उतरे, बाइक सवार युवकों ने उसके कमर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर छीन ली और फरार हो गया। घटना की सूचना उन्होंने सोनो थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

