जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में आज से शुरू हुए पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का पहला दिन प्रखंड कार्यालय सिनेमा घर की तरह परिवर्तित देखा गया । बताते चलें कि पंचायत चुनाव को लेकर आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है नॉमिनेशन कराने वाले प्रतिनिधियों का यह हाल बयां करता है कि जैसे प्रत्याशी किसी सिनेमा हॉल का टिकट खरीदने के लिए मारामारी कर रहे है । जहाॅ पंचायत प्रतिनिधि का नॉमिनेशन किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि जो पहले नॉमिनेशन दाखिल करेगा वह पहला टिकट लेगा जबकि नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होते ही प्रखंड कार्यालय के 100 मीटर से ज्यादा की दूरी में धारा 144 होती है परंतु यहां तो लगता है जैसे मेला उमड चुका है । प्रत्येक प्रत्याशियों के पीछे उसके समर्थकों की भीड़ दिखाई पड़ती है इससे यही प्रतीत होता है कि शायद प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों के बीच आपसी तालमेल का अभाव होने के कारण ऐसी विकट स्थिति उत्पन्न होती है ।