जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्युत चोरी के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है बताते चलें कि विष्णुदेव तांती पिता रामेश्वर तांती जो बिना कनेक्शन के ही आटा चक्की का मिल का संचालन कर रहा था । गुप्त सूचना के आधार पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार की टीम मानव बल प्रमोद कुमार , मिथिलेश कुमार , विनोद कुमार के साथ छापेमारी कर इस चोरी को पकड़ा गया । वह 5kw की बिजली चोरी कर रहा था छापेमारी दल द्वारा जब उसकी जांच किया गया तो वह अटोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाया गया उसके बाद विष्णुदेव ताॅती के ऊपर बिजली विभाग के द्वारा 314419 रुपया का जुर्माना लगाया गया है और इसके विरुद्ध सोनो थाना में कनीय अभियंता रोशन कुमार के द्वारा मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया गया है ।