देश के स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे *आजादी का अमृत महोत्सव* के उपलक्ष्य में आज गांधी जयंती एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका आयोजन आमजनों की योजनाओं में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।
इस अवसर पर पंचायतों, प्रखंडों एवं विद्यालयों सहित अन्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिले के विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के संबंध में निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही दोनों महापुरुषों के संबंध में सेमिनार के माध्यम से भाषण देकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

