गांधी जयंती के शुभ अवसर पर वेडिंग बेल्स रिसोर्ट एंड होटल में धनबाद डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा प्रथम जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता के फोटो पर माल्यार्पण किया गया जिसमें जिले से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्तमान और भविष्य में योगा में ज्यादा से ज़्यादा बच्चे सक्रिय हो क्योंकि योगा को भी भारत सरकार ने बाकी खेलो की तरह योगा को मान्यता दिया है। इस आयोजन में उपस्थित हुए मनजीत कुमार डांग पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह जी मीडिया प्रभारी प्रभाकर बरनवाल, वीरेंद्र रवानी, मुकेश कुमार, आरती कुमारी सिंह, पूरे कार्यक्रम के टेक्निकल हेड प्रदिप्ता बनर्जी, वेडिंग वेल्स के निदेशक योगेंद्र प्रधान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे l प्रथम जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता शानदार रूप से समापन आज वेडिंग बेल्स रिसोर्ट एंड होटल में धनबाद जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा प्रथम जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता के परिणाम
इस प्रकार है
प्रथम सब जूनियर
(1)-अनिकेत साह डीएवी मुग्मा
(2) – द्वितीय पुरस्कार वीर दत्ता डीएवी कोयला नगर
(3) – तृतीय अनिमेष राय
आई एस एल झरिया
आर्टिस्टिक
प्रथम-दीपशिखा एवं अंजू
द्वितीय-राशि कुमारी एवं करुणा
धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच
इसके अलावा अन्य सभी कैटेगरी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को पुरस्कृत किया गया क्लोजिंग सेरेमनी में मुल्क अतिथि के रूप में योगासना सपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक परीक्षित पांडे जी एवं बर्ड्स गार्डन के प्रिंसिपल प्रमोद चौरसिया जी मुख्य रूप से उपस्थित थे l यह समझ जानकारी धनबाद जिला योगासन सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव विपिन कुमार पांडे ने दी है l
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।