जामताड़ा: पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही मुसलाधार बारिश ने जिले के कई गाँवों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई ग्रामीण इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है, जिससे रोज़मर्रा के कामों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते खेतों और सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। कुछ जगहों पर पानी घरों में भी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
धनबाद विधानसभा के लिए एक अभ्यर्थी ने किया नॉमिनेशन 20 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र
धनबाद विधानसभा के लिए एक अभ्यर्थी ने किया नॉमिनेशन
20 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र