जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबुडीह पंचायत के कंचनपुर गांव के एक गरीब परिवार धतुरी दास उम्र 65 वर्ष की आज आकस्मिक मौत हो जाने से पूरा परिवार मर्माहत है । जब इस बात की जानकारी बाबूडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि आलमगीर अंसारी को कंचनपुर गांव के समाजसेवियों द्वारा दिया गया तो मुखिया प्रतिनिधि द्वारा धतुरी दास के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 दिया धतूरी दास अपने पीछे एक लड़का और तीन लड़की को छोड़ गए हैं । मुखिया प्रतिनिधि द्वारा उनके परिजनों को ढाढस बंधाते हुए सांत्वना दिया और हमेशा उनके साथ खड़ा रहने का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर उनके साथ मौके पर समाजसेवी प्रकाश यादव , सागर दास, मंटू शाह, रामखेलावन मांझी वार्ड सदस्य , सुचित दास , ब्रह्मदेव दास इत्यादि लोग मौजूद थे । सभी ने धतुरी दास के पुत्र राजेंद्र दास को सांत्वना दिया साथ ही हर संभव सहायता की आश्वासन दिया ।