अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष व टैलेंट हब के डायरेक्टर आमिर नदीम अंसारी ने बच्चों को मानवाधिकार के बारे में बताया तथा मानवाधिकार का पुस्तक भी वितरण किया ताके बच्चों के अंदर जीने का साहस और अपने अधिकारों की जानकारी के बारे में जाने और जहाँ भी मामव का हनन हो वो ख़ुद अपने हक़ के लिए लड़ सकें। आमिर जी इस साल की थीम- *‘समानता – असमानताओं को कम करना, मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना’* पे चर्चा किया और बताया कि मानवाधिकार का अर्थ विश्व में रहने वाले प्रत्येक मानव को प्राप्त कुछ विशेष अधिकार जो विश्व को एक सूत्र में बांधते हों, हर व्यक्ति की रक्षा करते हों, उसे दुनिया में स्वतंत्रता के साथ जीवन यापन करने की छूट देते हों। किसी व्यक्ति के साथ किसी भी कीमत पर कोई भेदभाव न हो, समस्या न हो, सब शांति से खुशी- खुशी अपना जीवन जी सकें, इसलिए मानवाधिकारों का निर्माण हुआ।
Dhanbad:मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना रेलवे स्टेशन के पास खोला सहायता केन्द्र
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना
रेलवे स्टेशन के पास खोला सहायता केन्द्र