दिल्ली :-भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPAY Credit Card) लॉन्च किया है. अगर आप एलआईसी के ग्राहक या पॉलिसी धारक हैं या फिर एजेंट हैं, तो आप मुफ्त में क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. एलआईसी सीएसएल (LIC CSL) ने आईडीबीआई बैंक के सहयोग से हाल ही में इस रुपे क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है.mtg वर्तमान में, ल्यूमिन (Lumine) और एक्लेट (Eclat) क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से एलआईसी एजेंटों, सदस्यों और पॉलिसीधारकों के लिए उपलब्ध है. जल्द ही इसे पूरी जनता के लिए उपलब्ध कराने का भी लक्ष्य रखा गया है.
क्या हैं इसके फायदे?
इस क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं. अगर आप एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको दोगुने रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होंगे. पेट्रोल भरते समय फ्यूल सबचार्ज के अलावा, ये कार्ड कई दूसरे फायदे भी देता है. आपको बता दें, ये दोनों क्रेडिट कार्ड mtg एलआईसी और आईडीबीआई बैंक द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किए गए हैं.
*100 रुपये खर्च करने पर मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट्स*
अगर आप अपने ल्यूमिन कार्ड पर 100 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको 3 डिलाइट पॉइंट प्राप्त होंगे. वहीं, एक्लेट क्रेडिट कार्ड पर 100 खर्च करने पर आपको 4 डिलाइट पॉइंट प्राप्त होंगे. अगर कार्डधारक इसका उपयोग करके एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करता है, तो रिवॉर्ड पॉइंट दोगुने हो जाएंगे, यानी हर 100 रुपये खर्च करने पर आपको छह से आठ रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
*एयरपोर्ट्स पर लाउंज एक्सेस और फ्यूल सबचार्ज रिम्बर्समेंट*
अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड हैं, तो आपको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर कॉम्पलीमेंट्री लाउंज एक्सेस (complimentary lounge access) भी मिल सकेगा. इसके साथ ही अगर आप इन कार्डों का उपयोग करके 400 रुपये या उससे अधिक का लेनदेन करते हैं, तो आपको 1% फ्यूल सबचार्ज रिम्बर्समेंट भी मिल सकेगा.
पैसों को भर सकते हैं EMI के रूप में
साथ ही, अगर आप 3000 रुपये से अधिक की खरीदारी करते हैं, तो आप इसे आसानी से साधारण किश्तों (EMI) में बदल सकते हैं. आप चाहें तो अपनी जरूरत के हिसाब से अपने पैसे को 3, 6, 9 या 12 महीने की ईएमआई में बदल सकते हैं.
एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी होगा कवर
इस क्रेडिट कार्ड में एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी कवर किया जाता है. यानी, कार्डधारक की आकस्मिक या प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में नामांकित व्यक्ति को बीमा कवरेज, जैसे कवर, क्रेडिट शील्ड कवर और जीरो लॉस्ट कार्ड का लाभ मिलता है. हालांकि, यह तभी उपलब्ध होगा जब आपके कार्ड पर 90 दिनों के भीतर कार्ड ट्रांजेक्शन हुआ हो.
*आपको मिलेगा वेलकम बोनस भी*
इस कार्ड का उपयोग करने से आपको वेलकम बोनस प्वॉइंट भी मिलते हैं. अगर आप कार्ड प्राप्त करने के 60 दिनों के भीतर 10000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपको 1000 या 1500 वेलकम बोनस डिलाइट पॉइंट मिलेंगे. लाइफस्टाइल की चीजें खरीदने के लिए आप इन प्वाइंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
*कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी*
सबसे खास बात कि इसमें किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस आपको नहीं देनी होगी. इसके अलावा, इसके लिए भुगतान करने के लिए कोई मेम्बरशिप चार्ज या एनुअल फीस नहीं लगेगी. अपने लिए कार्ड बनवाने के बाद, आप इसमें परिवार के किसी अन्य सदस्य को जोड़ सकते हैं, इसमें भी अलग से कोई फीस नहीं लगेगी.
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त