गया के अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया का 10वां स्थापना दिवस समारोह 18 जुलाई 2021 को मनाया गया है। इसज्ञमौके पर समादेशक,लेफ्टिनेंट जनरल जी वी रेड्डी, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल ने अकादमी को प्रमुख सैन्य प्रशिक्षण संस्थान में बदलने की दिशा में सभी कर्मियों के समर्पण एवं योगदान की सराहना की है आज
कोविड -19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । जिसमें झंडा फहराना, युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि आदि शामिल था।
अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया की स्थापना 18 जुलाई 2011 को तत्कालीन सेनाध्यक्ष वी के सिंह के द्वारा किया गया था। इस नवीन प्रशिक्षण संस्थान में आज विश्व के आधुनिकतम संरचना उपलब्ध है। यहाँ मित्र राष्ट्रों समेत टी ई इस एवं एस सी ओ के प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रशिक्षण देने हेतु यहां के प्रशिक्षक एवं कर्मी प्रतिबद्ध हैं ।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल