गया जिले मे बिहार के विश्व हिंदू परिषद मे ग्यारह दीवसीय प्रशिक्षण शिवर का कार्यक्रम मे तिन सौ विश्व हिंदू परिषद लोगो ने प्रशिक्षण प्राप्त किए,इस पुरे शौर्य प्रशिक्षण वर्ग तथा परिषद शिक्षा वर्ग के समारोप समारोह को सम्बोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ रविन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने स्थापना काल से ही हिन्दू समाज के सन्गठन के लिए ततपर है। विश्व हिंदू परिषद का युवा इकाई बजरंग दल रक्षात्मक कार्यो के लिए कटिबद्ध है। प्रशिक्षण वर्ग बजरंगियों को नियुद्ध, दंड, एस टी , लक्ष्यभेद, बाधा की शिक्षा दी गयी है तथा साथ में बौद्धिक रूप से उन्हें परिपुष्ट किया गया है। ताकि समाज मे व्याप्त समस्या का समाधान कर सके।दक्षिण बिहार प्रान्त मंत्री परशुराम जी उत्तर बिहार प्रान्त मंत्री राजकिशो ,क्षेत्र संयोजक जनमेजय ,क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख उपेन्द्र , जिला अध्यक्ष डॉ एन के गुप्त ,महानगर उपाध्यक्ष के के त्रिपाठी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस प्रशिक्षण शिवर मे रहना खाना सब फ्री मे था।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र