गया। इनरव्हील क्लब ऑफ गया ओजस्वी ने समीर तक्या गेवल बिग्हा स्थित वरदान अस्पताल में स्तनपान और स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया।जानी-मानी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मेधा सिन्हा ने खानपान, स्वच्छता के महत्व के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। जन्म के आधे घंटे के बाद आने वाला पहला दूध शिशु के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है ।मां का दूध शिशु के लिए सबसे अच्छा पोषण है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में कैंसर की संभावना कम हो जाती है। कैंसर से बचाव के लिए महिलाएं किस तरह खुद अपने स्तनों की जांच करें इसका तरीका भी बताया।क्लब अध्यक्षा गरिमा भदानी ने इनरव्हील क्लब के विषय में जानकारी दी। 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाए जाने वाले स्तनपान सप्ताह के बारे में बात की। संगोष्ठी के पूरा होने के बाद नई मां, नर्सों और कर्मचारियों को बिस्कुट और फल वितरित किए गए। अंत में पौधा डॉ मेघा सिन्हा को क्लब द्वारा भेंट स्वरूप दिया गया ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गरिमा भदानी, पीपी तृप्ति गुप्ता, एडिटर प्रिया डालमिया, आकांक्षा सहित अन्य मौजूद थे।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र