धीरज गया
गया,गया जिले में अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के सौजन्य से नियोजन सहायता कार्यक्रम के तहत कैरियर मार्गदर्शन webinar का आयोजन किया गया l उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया ने कही l उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा है कि इसका उपदेश प्रतियोगी छात्र छात्राओं को सिविल सेवा की तैयारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कैरियर के विभिन्न विकल्पों के चुनाव एवं उनके कौशल संवर्धन सहायता प्रदान करना रहा। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ संजय सिंह JNU, डॉ शैलेंद्र सिंह,सहायक प्राध्यापक, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, श्री प्रवीण भारद्वाज,डॉ एम कासिफ रजा खान श्री उमेश कुमार , प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय और श्री भरत जी राम सहायक निर्देशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया रहे l इस सेमिनार में कुल 660 लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की वह webinar को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध शिक्षा बिद्व डॉ संजय सिं, JNU ने अभ्यर्थियों को सिविल सेवक बनने के कई गुर सिखाए l उन्होंने सफलता के तीन मंत्र दिए- पहला- लक्ष्य
दूसरा- कुशल रणनीति
तीसरा-परिश्रम इसी कड़ी में डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने छात्राओं के केरियर के विभिन्न विकल्पों के चुनाव में छात्रों का मार्गदर्शन किया lश्री प्रवीन भारद्वाज जिन्होंने हाल ही में ओ एन ओ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था l webinar को संबोधित करते हुए छात्रों को सफल होने के लिए व्यवस्थित योजना और एक अच्छे मेंटर की जरूरत पर बल दिया ।श्री उमेश कुमार, प्रचार प्रचार केंद्रीय विद्यालय ने कौशल संवधर्न के विभिन्न आयामों पर अपने विचार रखें। डॉ मोहम्मद काशिफ रजा खान ने व्यवहारिक कौशल प्रबंधन पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। श्री भरत जी राम सहायक निदेशक नियोजन के ने छात्रों के कैरियर निर्माण के लिए आगामी super20 को प्रारंभ करने का आगाज किया। कार्यक्रम के संचालन में मुख्य तकनीकी प्रबंधन एवं प्रचार प्रसार में धीरज की अहम भूमिका रहे कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार ने किया।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल