जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला सुदूरवर्ती इलाके में आज सशस्त्र सीमा बल 16वी वाहिनी ‘सी’ समवाय के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत आदिवासी इलाकों में खेल भावना बढ़ाने के उद्देश्य से कमांडेंट 16 वी वाहिनी मनीष कुमार के निर्देशानुसार दौड़ एवं वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया ।
सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत दौड़ एवं वॉलीबॉल मैच में सुदूरवर्ती गांव के लड़कों और लड़कियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | जिसमे लड़कों व लड़कियों का 100-100 मीटर की दौड़ व लड़कों का 5 किलोमीटर की दौड़ तथा
लड़कों और लड़कियों को अलग-अलग वॉलीबॉल मैच करवाया गया। जिसमें 100 मीटर की लड़कियों की दौड़ में सिमरन कुमारी विजेता रही, 100 मीटर लड़के के दौर में विक्रम कुमार विजेता रहे, 5 किलोमीटर लड़के के दौड़ में मृत्युंजय कुमार विजेता रहे, लड़कियों के वॉलीबॉल के मैच में चरैया की टीम विजय रही एवं लड़कों के वॉलीबॉल के मैच में चरकापत्थर की टीम विजय रही |
विजेता रहे टीम , लड़के एवं लड़कियों को दिनांक 27 दिसंबर को चरकापत्थर में पुरस्कृत किया जाएगा । इस कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव कर रहे थे, जिन्होंने बताया कि एसएसबी का उद्देश्य सांस्कृतिक एवं खेलो के माध्यम इस नक्सल प्रभावित गांव में रह रहे लोगों के अंदर बल के प्रति विश्वास बढ़ाना है तथा सकारात्मक वातावरण तैयार करना है। इस कार्यक्रम के अवसर पर उपनिरीक्षक विशाल चौधरी, प्रकाश गुरुंग, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, चतुर सिंह, नरोत्तम प्रसाद, हेड कांस्टेबल अभय प्रताप, रजनीश सहित दर्जनों जवानों के साथ-साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे ।