गया,यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क दी जा रही है रक्तदान ही महादान
कर के देखिए अच्छा लगता है। स्लोगन के साथ आज फिर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड समाज सुधार समिति गया जिला के बैनर तले आज दिनांक 19 August 2021 को
शहीद भगत सिंह ब्रिगेड,गया के रक्तविर आशीष झा के रक्तदान से एक मां की जान बचाई गई।
शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्य मन्नू महाराज ने बताया की वजीरगंज के रहने वाली एक महिला जिनकी तबीयत काफी खराब है जिन्हें ब्लडिंग होने के कारण ब्लड की काफी कमी हो गई है।मैं तुरंत अपने मित्र आशीष झा को संपर्क किया।और चल पड़ा अपने पथ पर उन असहाय लोगों की सहायता करने जिन्हें रक्त की अभिलंब आवश्यकता थी। उनके द्वारा रक्त की आपूर्ति को पूर्ति किया गया। साथ में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के साथी सिद्धार्थ पाठक,अशोक पासवान,अभिषेक वर्मा, बादल शर्मा, आशीष पाठक मौके पर मौजूद थे। शहीद भगत सिंह के बिहार प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मार्गदर्शन करता साकेत झा ने शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के आशीष झा की लंबी उम्र और साथ में उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ में फोन के माध्यम से धन्यवाद भी दिया।
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता
सोनो(जमुई):- दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग जमीन रजिस्ट्री करने गया बुजुर्ग निबन्धन कार्यालय चकाई से लापता